मंगल का जीवन पर प्रभाव

 


मंगल का कुंभ राशि में किस राशि पर क्या रहेगा प्रभाव


वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मंगल आकाश मंडल में चौथा स्थान है सूर्य से इसकी दूरी 224000000 किलोमीटर है इसका आकार छोटा है और इसका व्यास 6860 किलोमीटर है 687 दिनों में यह सूर्य की एक परिक्रमा पूर्ण करता है तथा पृथ्वी की अपेक्षा केवल एक दसवां भाव गुरुत्व शक्ति रखता है मंगल के 2 उपग्रह है फोर्ब्स और दूसरा डोमस जो मंगल की परिक्रमा करते हैं पृथ्वी से मंगल की न्यूनतम दूरी 780000 किलोमीटर है
. वैदिक ज्योतिष  अनुसार  मंगल ग्रह साहस  पराक्रम  शौर्य . शारीरिक व मानसिक शक्ति  उर्जा  युद्ध  भाई भूमि  का  कारक माना जाता है . पुलिस प्रशासन सेना अग्नि संबंधित कार्य खेलकूद ऊर्जा उत्पादन केंद्र हथियार शल्य चिकित्सा चिकित्सक मशीनरी मैकेनिकल शारीरिक अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करता है मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी गणेश का चित्र मक्सी का नक्षत्र का स्वामी मकर राशि में उच्च का मेष राशि में स्वग्रही वृश्चिक राशि में स्वग्रही कर्क राशि में नीच का रहता है पुरुष ग्रह स्वामी है अग्नि तत्व है सेनापति मंगल भूमि मनुष्य जीवन के लिए यह बड़ा प्रभावशाली ग्रह है . वैवाहिक जीवन में मंगल प्रभावशाली माना जाता है 18 जून तक कुंभ राशि में रहेंगे . कुर्ला महामारी संक्रमण  के साथ-साथ में प्राकृतिक घटनाएं  ज्वालामुखी भूकंप उत्तराखंड गुजरात  पाकिस्तान चीन युद्ध जैसे आसार रहते हैं कुंभ राशि का मंगल आपकी राशि अनुसार क्या प्रभाव दिखाएंगे . 
मेष राशि अनुसार मंगल लाभ स्थान में होने से शासकीय कार्यों में लाभ होता है सेना में पुलिस प्रशासन में प्रतिनिधित्व सराहनीय माना जाता है वह काला से जुड़े जातकों को भी लाभ होता है आपके लिए 11 मई से जून का महीना विशेष लाभ का माना जाएगा ।
वृषभ राशि अनुसार विदेशों से या बाहरी स्थानों से व्यवसाय से लाभ होगा पिता पक्ष से भी लाभ के योग बनते हैं धार्मिक कार्यों में व्यस्तता रहती है परिवार की चिंताएं बनी रहती है . अंगूठे में दर्द बना रहता है तो अच्छा चर्म संबंधित पीड़ा भी रहती है।
उपाय शुक्रवार को खटाई नहीं ना खाएं
हनुमान जी को भी का दीपक लगाएं मनी प्लांट का पौधा लगाएं चांदी का सिक्का पास में रखें ज्वार के दाने पक्षियों को दें ।
मिथुन राशि - आत्मविश्वास बढ़ता है उर्जा व बुद्धि बल प्राप्त होता है आप यदि कोई योजना बना रहे हैं तो आपको लाभ होगा संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होता . आलस्य हावी न होने दें ससुराल पक्ष से अनबन रहती है ।
उपाय- वाणी संयम रखें सभी से विनम्रता प्यार से बातचीत करें 
आंखों में सुरमा लगाएं घर के दक्षिण भाग में नीम का पेड़ लगाएं
कर्क राशि-  . दूसरों के कामों में दखल देने से परेशानी आती है विवाद होते हैं व्यापार धंधे में भी तनाव रहता है नौकरी पेशा लोगों के लिए समय ठीक नहीं है स्वास्थ्य अच्छा रहेगा प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है  ।
. उपाय प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें दो-तीन माह में एक बार हनुमान जी को चोला चढ़ाएं प्रति मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी मंदिर में जाकर दीपक यादव जरूर जलाएं हनुमान जी की शरण में रहे ।
सिंह राशि मंगल सातवें भाव से आक्रामकता क्रोध का स्तर बढ़ सकता है शांत बने रहने के लिए बेहतर प्रयास करते रहें अनावश्यक बहस और विवाद से हो सके तो बच्चे आने वाले दिनों में आपके जीवनसाथी और व्यापार साझेदारी आपके रिश्ते कुछ परेशानियों के साक्षी हो सकते हैं उपाय मंगल के उपाय राशि अनुसार लाल मसूर की दाल गाय को खिलाएं लाल कपड़े का दान करना चाहिए बाल और नाखून मंगलवार के दिन ना काटे  ।
कन्या राशि मंगल का राशि परिवर्तन नकारात्मकता है महसूस होती है आसपास काफी झगड़ा मोल ले बैठते हैं आप अपने किसी खास करीबी का विश्वास भी इस समय हो सकते हैं हो सकता है आपके साथी को आपकी कोई बात बहुत ज्यादा आहट कर दे जिससे आपकी छवि को भी बहुत बड़ा धक्का लग सकता है सही कार्य करने की कोशिश करें और समय का इंतजार आवश्यक है उपाय तांबे के लोटे से पानी धारण करें सुंदरकांड का पाठ करें सुबह स्नान करके सूर्य को जल अर्पित करें ।
तुला राशि आपके अंदर स्वभाव में आजकल बदलाव हो रहा है दूसरों पर हावी होने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं इस समय व्यर्थ की भागदौड़ ही बढ़ेगी जीवनसाथी की तरफ अच्छा सहयोग प्राप्त होगा इस समय पार्टनरशिप से या शेयर आदि से लाभ मिल सकता है आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी निजी जीवन में होने वाले झगड़े से बचने की कोशिश करें नहीं मानसिक तनाव में रहेंगे उपाय बजरंग बाण का पाठ करें बंदरों को चने खिलाए लाल पुष्प चढ़ाएं ।
वृश्चिक राशि - राशि से चौथा मंगल  प्रॉपर्टी इंजीनियर  के विद्यार्थियों के लिए  अच्छा माना जाएगा सहयोगियों का सहयोग प्राप्त होता है  पेट में पीड़ा बनी रहती है उपाय 45 दिन तक नमक का उपयोग कम करें गमले खेत में दान आदि में मिट्टी खोदने से बचे ।
. धनु राशि तीसरे स्थान में मंगल पराक्रम में वृद्धि किंतु क्रोध अधिक रहता है छोटे भाइयों का सहयोग उपाय प्राप्त होता है या फिर उनके कार्य पूरे होते हैं परिवार में तालमेल का भाव
श्री कृष्ण की आराधना करें कुत्ते को रोटी खिलाएं गले में मंगल यंत्र धारण करें ।
मकर राशि द्वितीय भाव में मंगल ससुराल संबंधित समस्याओं का कारण बनता है किंतु पैतृक संपत्ति का लाभ होता है मकान प्रॉपर्टी मशीनरी उद्योग स्थापित होते हैं उपाय घर के देवी देवता पित्र को बनाएं सुंदरकांड का पाठ करें घी का दीपक लगाएं मटके का पानी धारण करें।



 . राशि अनुसार - कुंभ राशि छोटे भाई बहनों के साथ लगाओ बना हुआ रहता है भूमि संपत्ति का सुख प्राप्त होता है दांपत्य जीवन के लिए मंगल शुभ प्रदान करता है साझेदारी के काम मैं लाभ खर्चा बना रहता है मंगल के उपाय मूंगा धारण करें श्रीफल हनुमानजी को चढ़ाएं ।
मीन राशि- अचानक यात्राएं होती है कोर्ट कचहरी न्यायालय संबंधित मामलों में नुकसान होता है खर्चा बना रहता है ।
गरीबों की सेवा करें अन्न दान करें आलस्य त्यागी बड़ों का सम्मान करें



।। श्री मातंगी ज्योतिष ।।


पंडित अजय व्यास ज्योतिषाचार्य


mob 87701 79276