मंदिर के पुजारी की सर कुचली लाश मिली
पुलिस को हत्या की आशंकातराना ।
तराना। (सुनील यादव) मंगलवार को शहर के तराना क्षेत्र से व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव हनुमान टेकरी से बरामद हुआ है। किसी ने व्यक्ति के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।
तराना पुलिस के मुताबिक मंगलवार को हनुमान टेकरी में एक सुरेश त्रिवेदी नामक व्यक्ति उम्र 50 के लगभग का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने व्यक्ति के शव का कब्जा लेकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल में भेज दिया। यहां पोस्टमार्टम के बाद चिकित्सकों ने मामला हत्या का बताया है चिकित्सकों ने बताया कि युवक की सिर पर िकिसी भारी चीज से वार किया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शव आज का ही है।
*तराना ब्रेकिंग*
*सनसनी...…....*
*मंदिर के पुजारी की हत्या, हनुमान टेकरी पर मिली लाश*
🔸जवाहर मार्ग स्थित सुर्य मन्दिर के पुजारी सुरेंद्र कुमार पिता ईश्वरीलाल त्रिवेदी (60) नि. झंडा चौक तराना की हनुमान टेकरी मन्दिर पर अज्ञात हत्यारों ने पत्थर से सर कुचलकर निर्मम हत्या का दी
🔸प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री त्रिवेदी घर से लगभग 1:00 बजे जरूरी काम का बोलकर मोटरसाइकिल पर निकले थे
🔸लगभग 6:00 बजे उनके हनुमान टेकरी बगोदा रोड पर खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली,
🔸तराना थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि मृतक के सिर को पत्थर से मारकर बुरी तरह फाड दिया गया
🔸पहचान पुत्र राहुल द्वारा मौके पर पहुंचकर की गई
🔸वहीं थाना तराना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 200/20 धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया,आरोपी की तलाश जारी है!